पति पत्नी
एक गाड़ी के दो पहिये
जिंदगी की गाड़ी मे बैठे
मासूम बच्चे
कितना सच है
लेकिन भाग्य विधाताओं ने
कार के साथ लगाया
साइकिल का पहिया
और दे दी जिम्मेदारी
गाड़ी खीचने की
कार के पहिये के सपनो की उड़ान
बंध गयी धीमी गति मे
लेकिन स्वीकारी उसने काल नियती
दूसरे पहिये का साथ
रोके हमेशा आगे बढ़ने से
मजबूर होके
अपनी गति को प्रगति को
रोके कार का पहिया
अजीब है समय
अब कहाँ है वो जीवन के ईश्वर
जब कार का पहिया हाथ जोड़े
साइकिल के पहिये से बोले
आप चाहो तो मत घूमो
मैं अकेले खीच लूंगा जीवन की गाड़ी
लेकिन हे जीवन साथी
मुझे मत करो पंक्चर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें